अम्बेडकरनगर :
किशोरी को काल कर परेशान करने वाला शोहदा पहुचा हवालात।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के थाना मालीपुर पुलिस टीम ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले सोहदे को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक़ पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ निर्देश में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र गस्त दौरान मुखबीर खास की सूचना पर उ0नि0 विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा स्थान खजुरी रेलवे क्रांसिग से पहले मु0अ0सं0 137/2024 धारा
323/504/506/452/354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित मे आरोपी युवक शेरबहादुर निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद नि०ग्राम सैरपुर उमरन थाना मालीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को 15 साल की लड़की से जबरदस्ती बात करने के लिए परेशान करता था । पीडता के परिजन की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी शेरबहादुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए
जेल भेजा गया।