अम्बेडकर नगर :
नौ हजार किसानों के खेतों की मिट्टी का लिया जाएगा नमूना पोषकतत्व का लगाएंगे पता।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद में मृदा स्वाथ्य कार्ड एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के तहत इस बार जिले के 90 गांव के 9 हजार किसानों के खेत की मिट्टी की जांच होगी। इसके लिए गांव का चयन कर अलग-अलग टीमों द्वारा चयनित गांव में पहुंचकर संबंधित किसान के खेत की मिट्टी का नमूना लिया जा रहा है।किसानों के खेतों की मिट्टी में किस पोषकतत्व की कमी है और कौन सा तत्व मिट्टी में ज्यादा है। मिट्टी को उपजाऊ बनाए रखने के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर न सिर्फ मिट्टी का नमूना लिया जाता है। बल्कि कृषि भवन में स्थित प्रयोगशाला में उसकी जांच भी की जाती है। यदि मिट्टी में किसी भी प्रकार के पोषकतत्व की कमी होती है तो इस संबंध में संबंधित किसानों को जरूरी जानकारी दी जाती है।इसी के तहत मृदा स्वाथ्य कार्ड एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन योजना के जिले के सभी 9 विकास खंड के 90 गांवों का चयन किया गया है। प्रत्येक गांव में 100-100 किसानों के खेत की मिट्टी का नमूना लिया जा रहा है। नमूना लेने के बाद इसकी जांच प्रयोगशाला में की जाएगी।कृषि विभाग के कर्मचारियों के अनुसार मिट्टी में 12 प्रकार के पोषकत्व पीएच मान, फॉस्फेट, पोटाश, ईसी, जीवांश कार्बन, सल्फर, बोरॉन, ऑयरन, मैगनीज, कॉपर, जिंक, नाड्रोजन की जांच की जाएगी। किसान अगर स्वयं अपने मिट्टी की जांच कराता है, तो उसे जांच के अनुसार पैसे देने पड़ते है। वहीं योजना के तहत जब जांच होती है तो निशुल्क जांच होती है।जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिन गांव का चयन किया गया है, वहां के किसानों के खेत की मिट्टी की जांच पूरी तरह से निशुल्क होगी। इसके इतर जो किसान स्वयं मिट्टी का नमूना जांच के लिए लेकर कृषि भवन आएंगे, उन्हें पैरामीटर के अनुसार भुगतान करना होगा।