रविवार, 2 जून 2024

अम्बेडकर नगर :मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,प्रशासन चौकन्ना।||Ambedkar Nagar: Training given to counting workers, administration on alert.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण,प्रशासन चौकन्ना।
ए के चतुर्वेदी
दो टूक : भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व मे 25 मई 2024 को मतदान सकुशल संपन्न होने के उपरांत 4 जून को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार मे विधानसभा आलापुर तथा जलालपुर मतगणना प्रेषक श्रीमती नीलिमा धायगुडे एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति  में मतगणना मास्टर ट्रेनरों द्वारा द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें ईवीएम, पोस्टल बैलेट के साथ मतगणना के बारे में विस्तारपूर्वक मास्टर ट्रेनरो द्वारा माइक्रो आब्जर्वर, गणना सुपरवाइजर,गणना सहायक का प्रशिक्षण तीन पालियों में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि सभी अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें किसी भी संशय के लिए मास्टर ट्रेनरों से बिना संकोच के पूछे। मास्टर ट्रेनरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देश के क्रम में मतगणना संबंधी जानकारी को विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, उपायुक्त मनरेगा आर पी मिश्रा, डीसी एनआरएलएम भूपेन्द्र सिंह तथा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।