गुरुवार, 6 जून 2024

अम्बेडकर नगर:जमीन बंधक के बावजूद हुआ बैनामा,डीएम से शिकायत।||Ambedkar Nagar:Deed done despite land being mortgaged, complaint to DM.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
जमीन बंधक के बावजूद हुआ बैनामा,डीएम से शिकायत।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरखने किशुनीपुर निवासी रवि शंकर पुत्र नरेन्द्र देव ने बताया कि उनके पिता नरेन्द्र देव द्वारा भूमि खाता सं0-28 कुल 17 गाटा रकबा 4.599हे0 के सह खातेदार है उक्त भूमि बैंक ऑफ बडौदा शाखा पतौना में कृषि ऋण हेतु बन्धक है।जिसका बैनामा करीब दस वर्ष पहले उनके पिता द्वारा किया गया था जिसकी अदायगी हेतु बैंक बार-बार नोटिस दे रहा है।आरोप है कि उक्त भूमि का इमिरता देवी पत्नी नन्दू, राम नरायन, प्रेम नरायन पुत्र रामदास, छोटेलाल पुत्र खुन्नू, किरन पत्नी छोटेलाल आदि ने इस शर्त के साथ अपने नाम बैनामा करवाया था कि ऋण धनराशि को अदा कर देंगे परन्तु नामान्तरण होने के बाद क्रेता गण ऋण राशि की अदायगी नहीं कर रहे अदायगी न होने के कारण बार-बार घर पर नोटिस आ रही है।जिलाधिकारी अविनाश सिंह से बन्धक भूमि के बैनामे को अवैध घोषित कर बन्धक भूमि को नीलाम कर ऋण धनराशि समयोजित कर शेष राशि वापस कराए जाने मांग की गयी है।