अम्बेडकर नगर :
भीषण गर्मी मे शीतल जल व इलेक्ट्रॉल का किया वितरण, लोगों को मिली राहत।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : दिनकर के प्रकोप से तपती धरती के बीच भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस को भ्रमण के दौरान भीषण गर्मी से राहत प्रदान करने हेतु जरूरत मंद लोगों को इलेक्ट्राल व पानी का वितरण किया गया साथ ही गर्मी से बचने के उपाय भी बताए गए । किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया ।मीडिया से चर्चा करते हुए एस ओ शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि अम्बेडकर नगर जिले में भी पारा 46 डिग्री को छू रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में आमजन को राहत देने हेतु मालीपुर पुलिस द्वारा शुभारंभ किया गया है.