गुरुवार, 13 जून 2024

अम्बेडकर नगर:प्रधानआयकर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने पौध वितरण कर किया जागरूक।||Ambedkar Nagar:Principal Income Tax Commissioner Meenakshi Singh made people aware by distributing saplings.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
प्रधानआयकर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने पौध वितरण कर किया जागरूक।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : आयकर कार्यालय अम्बेडकर नगर में माननीय प्रधान आयकर आयुक्त गोरखपुर, एवं साथ में संयुक्त आयकर आयुक्त फैजाबाद अयोध्या के निर्देशन में आयकर दाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त गोरखपुर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, व संयुक्त आयकर आयुक्त परिक्षेत्र – फैजाबाद नागेंद्र दीक्षित, द्वारा कार्यालय आयकर अधिकारी अंबेडकर नगर में टैक्स बार एसोसिएशन अधिवक्ता बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल एवम जिले के सभी 05 तहसीलों अकबरपुर टांडा जलालपुर आलापुर भीटी के रिप्रेजेंटेटिव के साथ आयकर दाता जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे आयकर विवरणी, विभिन्न इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म, एवं पेनाल्टी के बारे में विस्तृत चर्चा परिचर्चा किया । साथ ही जिले के टॉप एडवांस टैक्स पेयर्स के साथ बैठक कर उनको एडवांस टैक्स पेमेंट करने के फायदे गिनाए एवम समय से ना करने पर नुकसान बताया। प्रधान आयकर आयुक्त मीनाक्षी सिंह ने कार्यालय के परिसर में यह पौध रोपण किया तथा साथ ही साथ सभी उपस्थित सदस्यों एवम टैक्स पेयर्स को पौध वितरण कर पर्यावरण को बचाने की अपील की।आयकर अधिकारी अंबेडकर नगर चंद्र प्रकाश ने टैक्सपेयर्स को बुकलेट बाटकर ज्ञान वर्धन किया। आयकर निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद, आनंद शुक्ला, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, सदस्य श्री गोपाल शुक्ला, सी०ए० संगठन से श्री राम प्रसाद प्रजापति, श्री शिवम मेहरोत्रा एवं श्रीमती मेहरोत्रा तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शिवकुमार गुप्ता श्री संतोष अग्रवाल प्रदीप गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।