शुक्रवार, 21 जून 2024

अम्बेडकरनगर :भारतीय योग संस्थान ने दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न।||Ambedkar Nagar:The tenth International Yoga Day celebrations were held with great pomp at the Indian Yoga Institute.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
भारतीय योग संस्थान ने दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जिले के पहितीपुर रोड स्थित योग साधना केंद्र कृष्णा नगर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिकाॅर्ड बनाने की तैयारी की गई। संस्थान की ओर से योग दिवस पर सैकड़ो लोगों के साथ योगाभ्यास योग गुरु द्वारा करवाया गया।संस्थान के संरक्षक प्रदीप सिंह(पीके कंस्ट्रक्शन) ने बताया कि संस्थान की शिक्षा का मुख्य आधार है राजयोग मेडिटेशन, जिस क्रम में संस्था द्वारा प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से स्वस्थ तन-मन का संदेश देते हुए लोग योग कर रहे हैं.योग अभ्यास नियमित रूप से पीके कंस्ट्रक्शन कैंपस में चलता है।योग के महत्व को देखते हुए योग के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, संस्था के अध्यक्ष आसाराम वर्मा द्वारा कहा गया योग की शुरुआत उत्तराखंड से ही हुई है और योग की राजधानी ऋषिकेश को माना जाता है. योग आज न केवल लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर कर रहा है, बल्कि यह एक रोजगार के बड़े अवसर देने का भी जरिया बन गया है.महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ उनके सशक्तिकरण को लेकर भी योग के महत्व को समझा जा रहा है. इसी कड़ी में अंबेडकर नगर जनपद में कस्बे से जुड़ी महिलाओं ने योग का अभ्यास करते हुए संदेश देने की कोशिश की. भारतीय योग संस्थान अंबेडकर नगर के दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष हरी लाल संगठन मंत्री डॉक्टर एस . एन. त्रिपाठी तथा संचालक मंशाराम की देखरेख में संपन्न हुआ जिस कार्यक्रम में तमाम लोगों ने किया योग. लोगों ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश.