अम्बेडकर नगर :
चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
वाहन काट कर अलग अलग पार्ट थे बेचते।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद टे थाना मालीपुर थाना क्षेत्र मे घर के सामने खड़ी शिक्षक की बोलेरो चोरी करने करने तीन शातिर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया चोरी हुई बोलेरो का ढॉचा एवं वाहन के कटे हुए अलग अलग पार्ट के साथ एक चोरी की बोलेरो बरामद किया गिरफ्तार शातिर चोरो के विरुद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शातिर चोरो को जेल भेज दिया गया।
विस्तार:
थाना मालीपुर मे दर्ज वाहन चोरी के मामले मे उ0नि0 हवलदार सिंह यादव मय हमराहीगण मु०आरक्षी विनोद प्रचेता, मु० आरक्षी अतप कुमार व का० अमर सिंह के साथ थाना क्षेत्र मे गस्त कर रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नेमपुर पुल के पास खड़ी बोलोरो के पास पहुंचे तो उस गाड़ी में बैठे तीन व्यक्ति हड़बड़ा कर गाड़ी का दरवाजा खोल कर भागना चाहे लेकिन पुलिस टीम पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों का नाम 1- मो० मशरूर उर्फ मशरु 2- मोहम्मद ठन्नू 3-अदनान उर्फ सोनू तीनों थाना खेतासराय जौनपुर के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ मे तीनो ने बताया कि साहब हम लोग गाड़ी चुराकर ग्राहको को बेचकर अपना तथा अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाते है यदि ग्राहको से बेच नहीं पाते है तो छिपाकर उसके कटवा कर कबाड़ी को बेच देते है। मौके पर जो स्लैटी रंग की बोलोरो है इसको हम तीनो लोग दिनांक 17/05/24 को जनपद जौनपुर थाना क्षेत्र नेवद्धिया के ग्राम बेनीपुर से चोरी किये थे। जिसका नं0 UP65AW7608 है जिसको छिपाने के लिए नं० बदल कर नं0 UP67D1632 कर दिये है जिससे पकड़े न जा सके। तथा बोलरी में रखे 2 अदद इंजन के सम्बंध स्पष्ट नहीं बता सके। तथा थाना क्षेत्र मालीपुर के मालीपुर क्रासिंग के पास से दि0 12/05/24 को बोलोरो चोरी कर उसको कटवा कर बाढी व कुछ पार्ट नेमपुर पुल के नीचे छिपा कर रखे है। जिन्हे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे कि तब तक आप लोग पकड़ ही लिये। तीनो व्यक्तियो की निशान देही पर नेमपुर पुल के नीचे देखा गया तो एक अदद बोलोरो कटी. पिटी कुछ पार्ट मिला।
◆वाहन बेचने की अपेक्षा काटकर अलग पार्ट बेचना आसन।
पुलिस पूछताछ मे बदमशो ने बताया कि मंहगी गाड़ियॉ चोरी कर उसे बेच देतेहै जो नही बेच पाते है उन्हे काटकर उनके पार्ट अलग अलग कर बेच देते वह असानी से बिक भी जाते है।जिसे पकड़ने का कोई डर नही होता है।
बरामद स्लैटी रंग की बोलोरो को जो थाना नेवदीया जौनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 74/24 धारा 379 IPC व 02 अदद इंजन उपरोक्त को अंतर्गत धारा 411 IPC व कटी फिटी बोलरो को थाना मालीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 115/24 धारा 379 IPC में पुलिस कब्जा लिया गया ।
चोरी करके बाहनो को रंग परिवर्तन कर नम्बर प्लेट मिटाकर आर्थिक लाभ हेतु छिपाकर कर बेचना व खरीदने के अभ्यस्त अपराधी है। गिरफ्तार शातिर वाहन चोरो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।