अम्बेडकर नगर :
घाघरा नदी में नहाने गए तीन लोग डूबे, तलाश जारी।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद घाघरा नदी में नहाने गए भाई बहन सहित एक परिवार के तीन लोगों के डूबने की खबर से सनसनी फैल गई है। स्थानीय गोताखोरों की टीम नदी में तलाश कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार राजेसुल्तानपुर थानाक्षेत्र के चांड़ीपुर घाट पर घाघरा नदी में नहाने गए लगभग 12 वर्षीय सनी पुत्र शैलेन्द्र मिश्र व उसकी लगभग 19 वर्षीय बहन रुचि पुत्री शैलेन्द्र मिश्र तथा परिवार की ही लगभग 17 वर्षीय माधुरी उर्फ रेशमा पुत्री धीरेंद्र मिश्र समस्त निवासीगण नरवांपितांबरपुर के डूबने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी होने पर एडिशनल एसपी श्याम देव, सीओ अरबी सिंह व स्थानीय पुलिस टीम भी पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में तीनों की तलाश की जा रही है।