गुरुवार, 13 जून 2024

लखनऊ :ANM महिला से हैण्ड पर्स लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।||Lucknow:Three robbers who looted the hand purse of an ANM woman have been arrested and the stolen goods have been recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
ANM महिला से हैण्ड पर्स लूटने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलाल गंज क्षेत्र मे एनएनएम महिला नर्स से लूट करने वाले तीन लुटेरों को साउथ जोन की क्राइम टीम व मोहनलालगंज पुलिस की संयुक्त टीमों ने स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लूट का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सारा समान बरादम करते हुए पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
लूट घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने बीस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा किया।
विस्तार
DCP साउथ जोन तेज स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सात जून को ANM श्रीमती राजकुमारी पत्नी संदीप कुमार निवासिनी शाहमोहम्मद पुर अपैया
निगोहां लखनऊ की है जो सीएचसी मोहनलालगंज से डियुटी कर के ई-रिक्शे से घर जा रहीं थी कि रास्ते मे विन्दौवा कट के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका हैण्ड पर्स छीनकर भाग गये थे। पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मोहनलालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना का खुलासा करने के लिए
थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम, सर्विलांस क्राइम टीम की संयुक्त कार्यवाही मे टीमों ने इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमशो की पहचान कर स्थानीय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर लूटे गये सामान की शतप्रतिशत बरामदगी की गयी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्पलेडर प्लस UP32 NW 0115 को भी बरामद किया गया जो उमेश साहू पुत्र जगदीश साहू नि० शेरपुर लवल थाना निगोहा लखनऊ के नाम पंजीकृत है। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.06.2024 को ही इस घटना से पूर्व थाना क्षेत्र पीजीआई से 01 मोबाइल फोन छीना था। 
पकड़े गए लूट के आरोपियो ने पूछताछ मे अपना नाम 1-  उमेश साहू और सुमित मौर्या निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा लखनऊ के रहने वाला बताया । वही रोहित साहू निवासी बल्ला साईखेड़ा थाना लोनीकटरा बाराबंकी का रहने वाला है जो निगोहां मे अपने ननिहाल मे रहता है। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆ DCP तेज स्वरूप सिंह और ADCP शशांक सिंह के निर्देशन में और ACP राधा रमण सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आलोक राव और साउथ जोन के सर्विलांस सेल प्रभारी अजीत पांडे की टीमों को लूट का खुलासा करने मे सफलता मिली है खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी ने बीस हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
■ DCP दक्षिणी जोन तेज स्वरूप की बाइट-