लखनऊ :
बुजुर्ग का मददगार बन ATM बदल कर रुपए निकालने वाला सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट।
दो टूक : लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र मे एटीएम बूथ मे Security Guard के ड्रेस में धोखे से ए.टी.एम बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
गाजीपुर इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि थाना गाजीपुर क्षेत्र Security Guard के ड्रेस में धोखे से बुजुर्ग का ए.टी.एम बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर युवक विनीत कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी कमौली थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी को पुलिस टीम ने पालिटेक्निक चौराहा पिंक बूथ के पास से सोमवार को गिरफ्तार लिया गया है गिरफ्तार युवक के विरुद्ध करीब चार मुकदमा पहले से दर्ज है।
बताते चले कि- इन्दिरा नगर के रहने बुजुर्ग अनिल कुमार श्रीवास्तव ने थाना गाजीपुर मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते 30 जून को स्टेट बैंक आफ इन्डिया स्माईलगंज स्थित एटीएम बूथ से पैसा निकालने गया हुआ जहां धन निकासी प्रक्रिया मे समस्या आने पर पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में ब्यक्ति ने मदद करने बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। मोबाइल पर मैसे आने पर धन निकासी जानकारी हुई तब एटी एम कार्ड चेक किया तो हमारा नही था। जालसाज ने एटीएम से 20,000/- रूपये तथा 10,000/- रूपये की शॉपिंग कर (कुल 30,000 रूपये) का फ्रॉड़ कर लिया। जिसकी सूचना बैक शाखा मे देकर एटीएम कार्ड बंद कराया। पीड़ित की तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर थाना गाजीपुर क्षेत्र पालिटेक्निक चौराहे के पास बने पिंक बूथ के पास से शातिर फर्जी सिक्योरिटी गार्ड पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विनीत कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी कमौली थाना दरियाबाद जिला बाराबंकी उम्र 32 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई तो पहने हुए कैफरी (हॉफ पैन्ट) के दाहिनी जेब से 10,000/-रू0 बरामद हुआ। तत्पश्चात मौके पर पुलिस बल द्वारा पकड़े गये व्यक्ति से रूपये के सम्बन्ध में कडाई से पूछा गया तो बताया कि मै लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम के माध्यम से रुपये निकाल लेता हूँ।
पकड़े शातिर जालसाज ने बताया कि दिनांक 30.05.2024 को मैनें स्टेट बैंक आफ इन्डिया स्माईलगंज के बाहर सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस पहनकर एक बूढ़े व्यक्ति का एटीएम बदल कर मुंशीपुलिया चौराहा व पालिटेक्निक चौराहे के बीच में पड़ने वाले एटीएम से 20,000/-रूपये निकाला था तथा इसी एटीएम कार्ड के माध्यम से पाहवा गिफ्ट हाउस से 4000/- रुपये का सामान व छावड़ा एडवेन्चर से 6000/- रुपये का सामान खरीदा था उन सामानों को मैने राह चलते राहगीरों को सस्ते दामों में बेच देता हूँ शेष बचे हुए रुपये के साथ आपने मुझे पकड़ लिया है, तथा बाकी के रुपये खर्च हो गये हैं। तत्पश्चात अभियुक्त उपरोक्त से एटीएम कार्ड के बारें में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया कि एटीएम कार्ड को तोड़कर नाले में फेंक दिया हूँ। मौके पर अभियुक्त विनीत उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 420/411 भादवि से अवगत कराते हुए समय करीब 11:50 AM बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।