शुक्रवार, 21 जून 2024

आजमगढ़ : डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं मे आक्रोश किया विरोध प्रदर्शन।।||Azamgarh: Advocates expressed anger and protested against the DM.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
 डीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं मे आक्रोश किया विरोध प्रदर्शन।।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के डीएम द्वारा दीवानी वार न्यायालय के प्रतिनिधि मंडल के साथ किए गए दुर्ब्यवहार को लेकर बृहस्पति को फूलपुर बार संघ से जुड़े अधिवक्ता तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अधिवक्ताओं जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया । 
 संघ के अध्यक्ष श्रीराम यादव और महामंत्री घनश्याम तिवारी ने कहा कि दीवानी वार के प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार पूर्ण रवैया से सभी अधिवक्ता आहत हैं । डीएम के तानाशाही व्यवहार जनता के हित मे नही है । न्याय प्रणाली के प्रति डीएम का व्यवहार अच्छा नही है । यह लड़ाई आर या पार की  हो गई है। जब तक जिलाधिकारी का आजमगढ़ से स्थानांतरण  नही होगा। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
विस्तार:
फूलपुर तहसील वार के अध्यक्ष श्रीराम यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने  पूरे फूलपुर तहसील परिसर में भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । इसके बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन का मांगपत्र तहसीलदार चमन सिंह को दिया । 
  इस अवसर पर पूर्व इंदुशेखर पाठक,अनिल पाण्डेय ,राजकुमार ,लालचंद ,बिजय ,प्रदीप आदि लोग रहे । अध्यक्षता श्रीराम यादव और संचालन घनश्याम तिवारी ने किया ।