आजमगढ़ :
मुख्य सेविका इंदू दूबे के सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद केफूलपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक के मुख्य सेविका के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान वक्ताओ ने सेवानिवृत्त मुख्य सेविका इंदु दुबे के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दिया ।
ब्लाक फूलपुर आंगनबाड़ी मुख्य सेविका इंदु दुबे के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया । सेवानिवृत्त आंगनबाड़ी मुख्य सेविका इंदु दुबे को माल्यार्पण एवं उपहार देकर ब्लाक फूलपुर के आंगनबाड़ी कार्य कत्रियो ने भावभीनी विदाई दिया । फूलपुर नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल एवं प्रधान उमाशंकर यादव ने कहा कि जिस दिन कोई भी कर्मचारी नौकरी करता उसका उसी दिन बिदाई सुनिश्चित हो जाता है । सेवा निवृत्त इंदु दुबे का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय और यादगार रहा । आपके अनुभव की जरूरत हमेशा लोगो को पड़ती रहेगी । अध्यक्षता उर्मिला पाण्डेय एवं संचालन सुधीर रावत ने किया ।
इस अवसर अशोक कुमार शुक्ल ,मनोज पाण्डेय ,श्यामलाल यादव ,रमेश ,सर्वेश यादव ,दीपक दुबे ,प्रांशु दुबे , ब्रम्हा शंकर दुबे ,बॉबी ,रानी मौर्या , सीमा यादव ,अनिता अस्थाना ,सरोज बाला ,मीना शुक्ला ,सरिता आदि लोगों ने भावभीनी विदाई दिया ।