शनिवार, 1 जून 2024

आजमगढ़ :श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा हुआ सम्मान समारोह।||Azamgarh: Honor ceremony organized by Shriprakash Shukla Memorial Trust.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा हुआ सम्मान समारोह।
◆स्व श्रीप्रकाश शुक्ल की सुखीपुर में मनायी गयी पुण्यतिथि।
 सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के श्रीप्रकाश शुक्ल मेमोरियल ट्रस्ट सुखीपुर ,फुलवरिया के तत्वावधान में  श्रीगयादीन जायसवाल इंटर कालेज खोरसो के पूर्व उपप्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद  स्व श्रीप्रकाश शुक्ल की 24 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार देर शाम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान स्व श्री प्रकाश शुक्ल व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया गया । 
   ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला  के ट्रस्ट  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट के द्वारा हर वर्ष प्रतिभाशाली छात्राओ ,समाज सेवियों को सम्मानित किया जाता है । इसी के अंतर्गत ट्रस्ट के द्वारा पूर्व विधायक सुभाष राय ,ब्लाक प्रमुख अहरौला शकील प्रमुख ,शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हृदय नारायण मिश्रा ,पूर्व प्रधानाचार्य हीरालाल यादव ,खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप दुबे ,पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव आदि को ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश शुक्ला ,उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला एवं सचिव अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने सभी को अंगवस्त्र ,स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया । वही प्रतिभाशाली छात्रों को साइकिल , पँखा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । 
मुख्यातिथि उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि समाज सेवियों ,जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों ,शिक्षाविदों और प्रतिभाशाली छात्रों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सम्मान समारोह प्रशंसनीय है । इस ढंग के कार्य की सीख लेकर अन्य ट्रस्टो और संस्थानों को करना चाहिए । 
 विशिष्ट अतिथि तहसीलदार  चमन सिंह ,अहरौला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील दूबे ,पूर्व महाप्रधान अनिल सिंह ,SDO अतुल पाण्डेय   शुक्ला, शिक्षिका एकता शुक्ला , CMO डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, संजय पांडेय, आनंद पांडेय ,  सचिव निशा शुक्ला, योगेश , मनीष,  रजनीश,  अवनीश, शिवम्, पंकज ,नीरज आदि  थे। अध्यक्षता राकेश शुक्ला एवं संचालन अधिवक्ता रमेश शुक्ला ने किया । दिनेश शुक्ला ने  सभी का आभार व्यक्त किया ।