मंगलवार, 18 जून 2024

आजमगढ़ : चाय पान की दुकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान।||Azamgarh: Massive fire caused by cylinder explosion in tea paan shop, loss of lakhs.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
चाय पान की दुकान में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान।।
◆अम्बारी फूलपुर की है घटना।
सिद्धेश्वर पाण्डेय ।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में चाय पान की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से नगदी समेत 5 गुमटियां सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।  अग्निशमन की टीम के पहुँचने तक सबकुछ जलकर राख हो गया था।
विस्तार:
कोतवाली फूलपुर क्षेत्र अंबारी के दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन रोड तिराहे पर ओमप्रकाश यादव पुत्र रामदवर यादव निवासी फदगुदिया की मंडई में चाय दुकान है। मंगलवार को 2  बजे गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर किया। पीड़ित के अनुसार लगभग 70 हजार का नुकसान हुआ है। बगल में सत्यप्रकाश यादव पुत्र रामदवर पान की गुमटी में दुकान थी। इनका लगभग 10 हजार का नुकसान हुआ है। 
उधर बगल में ही अनिल सोनकर पुत्र गणेश सोनकर निवासी अंबारी की ताड़ी का ठीका है। पीड़ित ने बताया कि 4 लेबर का वेतन का पैसा गल्ले में रखा हुआ था। हौंडा यूनिकॉर्न और स्प्लेंडर दो बाइक,  दो कूलर एक फैन, 6 चौकी, 5 कुर्सी ,कपड़ा, बिस्तर के साथ ही लगभग 300 लीटर ताड़ी जल गई। लगभग  2 लाख नकदी के साथ ही कुल 4 लाख के करीब नुकसान। वहीं लक्ष्मी शंकर पुत्र रामबचन यादव निवासी कासिमपुर भी गुमटी में  मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान थी। 2 छोटी गाड़ी और कागजात सहित सभी सामान जल गया। पीड़ित के अनुसार हजारों का नुकसान हुआ है। मो राशिद पुत्र नजमुद्दीन निवासी सरैया कला की गुमटी में हेयर कटिंग सैलून की दुकान थी। पीड़ित के अनुसार 17 हजार का नुकसान हुआ है। सूचना पर लगभग 3 बजे बूढ़नपुर से अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुँची। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।