मंगलवार, 18 जून 2024

आजमगढ़ :भैस चरा रहे अधेड़ को बोलरो ने रौदा मौत,परिजनों में मचा कोहराम।||Azamgarh: A middle aged man grazing buffaloes was crushed to death by a Bolero, causing chaos among the family members.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
भैस चरा रहे अधेड़ को बोलरो ने रौदा मौत,परिजनों में मचा कोहराम।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
दो टूक : आजमगढ़ जिले अहरौला थाना के पकड़ी गांव के पास नहर पर भैंस चरा रहे 45 वर्षीय अधेड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने रौद दिया । जिससे मौके पर ही अधेड़ की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । ड्राइबर बोलोरो छोड़कर फरार हो गया ।पुलिस ने बोलोरो को कब्जे में ले लिया है ।
विस्तार:
आजमगढ़ जनपद के थान अहरौला क्षेत्र
पकड़ी गांव निवासी बाबूराम यादव उर्फ पाचू 45 वर्ष पुत्र झपसी मंगलवार शाम भैस चरा रहे थे इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से मौके पर ही बाबूराम यादव की  मौत हो गयी । पुलिस ने पहुँचकर अधेड़ मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बोलरो छोड़कर कर ड्राइबर फरार हो गया । बोलोरो पुलिस के कब्जे में है ।  अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।मृतम एक बच्चे के पिता है । मृतक बाबूराम ठेला चला कर करते थे परिवार का भरण पोषण करते थे ।