शनिवार, 15 जून 2024

आजमगढ़ : तहसील समाधान दिवस मे फरियादी केवल आते और जाते है समस्याएं जस की तस।।Azamgarh: On the Tehsil resolution day, the complainants only come and go, the problems remain as they are.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
तहसील समाधान दिवस मे फरियादी केवल आते और जाते है समस्याएं जस की तस।।
◆ तहसील समाधान दिवस मे आए पांच दर्जन मामले: निस्तारण हुए मात्र पांच मामले ।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील सभागार में  उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को  तहसील समाधान दिवस का  आयोजन किया गया। इस दौरान  कुल 59 प्रकरण आए जिसमें सिर्फ 5  मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका। 
 तहसील समाधान दिवस में राजस्व   पुलिस ,विकास आदि से सम्बंधित मामले आये । 
।कुल 59 मामलों में से  5 मामलों का तत्काल निस्तारण उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के देखरेख में किया गया । उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया । 
 फूलपुर तहसील के इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर बिमला चौध  विद्युत विभाग जेई मनीष कुमार ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय ,  कानूनगो अशोक सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी  अवधेश मिश्र बिक्रम कुमार , इन्द्रेश कुमार यादव,नागेंद्र तिवारी  समेत अन्य लोग रहे  ।