आजमगढ़ :
पुण्यतिथि पर स्व०गोमती मिश्रा को किया याद दी श्रद्धांजलि।।
संगीत मयी भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के मलगाँव में स्व गोमती मिश्रा पत्नी स्व लालता मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि सोमवार को देर रात तक मनायी गयी । इस दौरान लोगो ने स्व गोमती मिश्रा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया । इस अवसर पर संगीत मयी भजन संध्या का कार्यक्रम में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी ।
फूलपुर के मलगाँव स्थिति स्व गोमती मिश्रा पत्नी स्व लालता प्रसाद के आवास प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी । क्षेत्र के लोगों के द्वारा स्व गोमती मिश्रा की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया । वक्ताओ ने स्व गोमती मिश्रा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । मछलीशहर से आये पंडित राजेश भारद्वाज की संगीतमयी भजन संध्या को
सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । इस अवसर पर राजेश्वर मिश्र ,कृष्ण मोहन मिश्र ,सन्तोष मिश्र ,राकेश मिश्र ,विधायक प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनमेजय यादव , उषा पाण्डेय ,मंजू पाण्डेय ,सौरभ पाण्डेय ,राम राज पाण्डेय आदि लोग रहे । आयोजक राजेश्वर मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया ।