आजमगढ़ :
आजमगढ़ से दोनो सिटो पर सपा प्रत्याशी आगे,भाजपा उम्मीदवार बहुत पीछे।
सपा धर्मेंद्र यादव एवं लालगंज से सपा के दरोगा सरोज ने दमदार बढ़ायी बढ़त ,दोनो सीटों पर भाजपा बहुत पीछे
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ लोकसभा चुनाव की मतगणना में समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा की दोनो सीटों पर दमदार बढ़त बना ली है ,भाजपा के दोनो प्रत्याशी बहुत पीछे हो गए है ।
आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मतगणना में 455292 वोट मिले हैं ,जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दिनेश लाल निरहुआ को मतगणना में अबतक 312604 वोट मिले ,वही बसपा मसूद सबीहा अंसारी को 158817 मत पाकर तीसरे स्थान पर है । वही आजमगढ़ सदर लोकसभा से सपा धर्मेंद्र यादव 142688 वोट की दमदार बढ़त बना लेने से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ बहुत पीछे छूट गये हैं ।
इसी ढंग से आजमगढ़ जिले के लालगंज सुरक्षित सीट से सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को 393424 मत मिला है ,वही निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की नीलम सोनकर 291824 मत पाकर दूसरे स्थान पर है ,जबकि बसपा की डॉ इंदू चौधरी 188238 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं । लालगंज के सपा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज दमदारी के साथ अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा की नीलम सोनकर से 101600 मतों से आगे चल रहे हैं । इस ढंग दोनों आजमगढ़ की दोनो सीटों पर सपा अपनी अच्छी बढ़त बना चुकी है ।