सोमवार, 24 जून 2024

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने दो थानो का किया वार्षिक निरीक्षण।||Azamgarh : Superintendent of Police did annual inspection of two police stations.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पुलिस अधीक्षक ने दो थानो का किया  वार्षिक निरीक्षण।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय। 
दो टूक : आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना सरायमीर और थाना दीदारगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा निम्न दिशा-निर्देश दिया गया ।  थाना दीदारगंज के गार्द द्वारा सलामी संतोष जनक न दिए जाने पर कप्तान ने असंतोष व्यक्त किया ।
विस्तार:
 पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीदारगंज और सरायमीर थाना का निरीक्षण के दौरान  थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी और आरक्षियो को बीट बुक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया शस्त्र चालन के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारीगणों से जानकारी ली गयी तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का कप्तान ने निर्देश दिया । थाना कार्यालय में अभिलेखो का अवलोकन किया गया, अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अपूर्ण पायी गयी जिन्हे पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया । जनसुनवाई रजिस्टर चेक किया गया सभी प्रकरणों के फिडबैक लिये जा रहे है, सभी प्रकरणों के गुणवत्तपूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया ।
थाना प्रभारी दीदारगंज को अवैध शराब/गोतस्करो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने व अन्दर्जनपदीय सीमा होने के कारण नियमित रुप से चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया।
थाना परिसर की साफ सफाई संतोष जनक नही पाये जाने पर अच्छी साफ सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया । मेस में भोजन बनाने वाले अनुचर को स्वयं साफ सफाई रखने एवं मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन समय से तैयार करने हेतु निर्देशित किया । 
 निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।