रविवार, 16 जून 2024

आजमगढ़:चौकी इंचार्ज माहुल को कप्तान ने किया निलम्बित,पुलिस महकमा में हड़कंप।||Azamgarh:Captain suspended outpost incharge Mahul, uproar in police department.||

शेयर करें:
आजमगढ़:
चौकी इंचार्ज माहुल को कप्तान ने किया निलम्बित,पुलिस महकमा में हड़कंप।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कठोर कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी माहुल शिवसागर यादव को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने पर कारवाई की गई है। माहुल चौकी प्रभारी शिव सागर यादव के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। 
 24 घंटे के अंदर लगातार दूसरी निलंबन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार उनि शिव सागर यादव चौकी प्रभारी माहुल थाना अहरौला द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में 10 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी अपहृता की बरामदगी हेतु सार्थक प्रयास न करके मुकदमें को अनावश्यक रुप से लम्बित रखने तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दौरान एनबीडब्लू की गिरफ्तारी, आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाहियां, प्रकाश में आये गो-तस्करी के अभियुक्तों का सत्यापन और निरोधात्मक कार्यवाही एवं हिस्ट्रीशीटरों की नियमित रुप से निगरानी न करने हेतु पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप है। उपरोक्त आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 14 जून को चौकी प्रभारी माहुल शिव सागर यादव को निलम्बित करते हुये विभागीय जांच का आदेश दिया गया ।