शुक्रवार, 7 जून 2024

आजमगढ़ :डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में लगायी गयी चौपाल।|Azamgarh:Chaupal was organized in Mejwa and Naharpur villages regarding Postal Insurance Life Scheme.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में लगायी गयी चौपाल।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : भारतीय डाक विभाग  की ओर शुक्रवार को  डाक बीमा जीवन योजना के बारे में मेजवा और नहरपुर गांव में चौपाल लगाए गए । इस दौरान  लोगों को योजना के बारे में विस्तारपूर्वक  जानकारी दी गई डाक विभाग  फूलपुर उप  मंडल डाक निरीक्षक सीपी मौर्य  की अगुआई में ग्रामीणों को योजना के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया। डाक निरीक्षक सीपी मौर्य  ने बताया कि दोनों स्थानों पर करीब दस लाख से अधिक रुपए के बीमा योजना का लाभ लोगो को दिया गया है। इसमें करीब 15 लोगों ने बीमा योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को सुखद बनाया है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेकर अन्य लोग भी अपने सहित परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने बताया  कि मात्र 520 रु वार्षिक मे 10 लाख का दुर्घटना बीमा लिया जा सकता है एवं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी अन्य कंपनियों कि तुलना मे काफी कम प्रीमियम है इसमें अधिक बोनस दिया जाता है इस दौरान डाक सर्वेछक योगेश रावत, शाखा पोस्टमास्टर आर हुसैन, नीरज, विनोद कुमार, सखावत हुसैन, प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़, नैय्यर रजा,अफसर, आशुतोष त्रिपाठी, मोहम्मद हसन, नुसरत, लीलावती, उषा, अखिलेश आदि लोग थे।