आजमगढ़ :
मारपीट बलवा के चार आरोपी गिरफ्तार दो लाठी बरामद।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमृतगंज बाजार से मारपीट के मामले में वांछित 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।
बताते चले कि बीते 18 जून को पीड़ित नितेश पुत्र त्रिवेणी कुमार ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी प्रमोद , लालचन्द पुत्रगण जैतू राम , विक्रम पुत्र अमरनाथ ,धर्मेन्द्र ,सन्तोष पुत्रगण फूलचन्द ,रौनक पुत्र प्रमोद ग्राम मीरअहमदपुर शाहजादा थाना दीदारगंज ने रितेश और सुर्मिला को लाठी से मार पीट कर घायल कर दिया । पीड़ित की तहरीर पर दीदारगंज पुलिस ने 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
थानाध्यक्ष दीदारगंज अखिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ बुधवार को रौनक कुमार पुत्र प्रमोद कुमार ,प्रमोद पुत्र जैतूराम , विक्रम पुत्र अमरनाथ और संतोष पुत्र फूलचन्द निवासीगण मीरअहमदपुर शहजादा को अमृतगंज बाजार से गिरफ्तार कर लिया । मारपीट में प्रयुक्त दो लाठी भी पुलिस ने बरामद किया है ।