शनिवार, 1 जून 2024

आजमगढ़:गोदान एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से धुंआ निकलने से यात्रियों में मची खलबली।||Azamgarh:Passengers were shocked when smoke started coming out of the sleeper coach of Godan Express.||

शेयर करें:
आजमगढ़:
गोदान एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी से धुंआ निकलने से यात्रियों में मची खलबली।।
◆ 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थिति खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर  शनिवार को लगभग साढ़े तीन बजे  गोदान डाउन एक्सप्रेस ट्रेन (11055)  की  एस -7 बोगी के नीचे ब्रेक बाइडिंग  के चलते धुवां उठने लगा इसकी जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
 इसकी वजह लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। गड़बड़ी दूर करने के बाद ट्रेन रवाना हुई।
लोकमान्य तिलक मुम्बई  से चलकर गोरखपुर को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस डाउन ट्रेन शाहगंज स्टेशन से अपने निर्धारित समय से चली । इसका दीदारगंज ठहराव न होने से स्टेशन से थ्रू गुजर रही थी। इस दौरान दीदारगंज स्टेशन मास्टर  स्लीपर  बोगी एस 7 से धुवां निकलता देख उन्होंने खोरासन  रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को वाकी टॉकी से इसकी सूचना दी। खोरासन रोड में इसका ठहराव भी है। ट्रेन के रुकने पर स्टेशन मास्टर ने गोदान ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को ब्रेक बा इंडिंग की जानकारी दी। गड़बड़ी पता चलने पर ड्राइवर ने ब्रेक रिलीज कर दिया। इस दौरान लगभग पंद्रह मिनट तक ट्रेन रुकी रही। यह देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।  कुछ यात्री भी ट्रेन से उतर गए।  खोरासन  रोड स्टेशन मास्टर शम्भू सिन्हा  ने बताया कि  ब्रेक बाइडिंग होने के बाद रगड़ के चलते धुआं निकलने लगता है। खामियों को दूर कर ट्रेन रवाना कर दी गई हैं ।