आजमगढ़ :
विश्व योग दिवस पर लोगों ने किया योगाभ्यास,नित्य योग का लिया संकल्प।
दो टूक: जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास के बारे में किया गया जागरूक, करे योग ,रहे निरोग का लिया संकल्प।
विस्तार:
आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के लिए जागरूक किया गया । वक्ताओं ने योग से होने वाले लाभ एवं निरोगी काया पर विस्तार से चर्चा किया । इस दौरान करें योग ,रहे निरोग का संकल्प लिया गया ।
फूलपुर नगर और माहुल नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग से निरोग रहने के बारे में बताया गया ।
गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल पर के योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि के द्वारा जल नेति ,श्रुति नेति ,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,योगासन आदि योगाभ्यास कराए गए ,एवं योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी प्राचार्य यादवेंद्र आर्य , कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी मेज़वा में उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ,माहुल नगर पंचायत के राम लीला मैदान सुजीत जायसवाल आँशु , केंद्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत के
माहुल कार्यालय पर रवि शंकर यादव के नेतृत्व में योगभ्यास आदि जगहों पर लोगों ने योग किया।कैफी आज़मी स्पोर्ट्स अकेडमी मेज़वा में उपप्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि योग दिवस पर 200 लोगों के रोगों की निःशुल्क जांच भी किया गया । गायत्री योगाश्रम सेवा संस्थान ओरिल पर के योगाचार्य गुलाब चंद अग्रहरि के द्वारा जल नेति ,श्रुति नेति ,प्राणायाम,सूर्य नमस्कार ,योगासन आदि योगाभ्यास कराए गए ,एवं योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया ।
कमर दर्द, मोटापा ,ह्रदय रोग, शुगर, साइटिका , और डिप्रेशन सांस संबंधी रोग ,अनिद्रा ,सर्वाइकल लकवा इत्यादि में योग के माध्यम से बीमारियों का निदान किया जा सकता हैं ।