आजमगढ़ :
तंत्र-मंत्र के चक्कर मे नवजात की हत्यारोपी महिला आरेस्ट।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : अपनी नवजात बच्ची की हत्या में शामिल आरोपी महिला को पवई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नवजात लड़की को तंत्र-मंत्र से लड़का बनाने मे मौत हो गई।।
विस्तार:
आजमगढ़ जिले के पवई थाना लग्गूपुर पुलिया से नवजात बच्ची को तंत्र मंत्र के माध्यम से लड़का बनाने के चक्कर मे अपनी नवजात बच्ची की हत्या में शामिल वांछित महिला को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है ।
बताते चले कि - 6 जून को चौकी प्रभारी एलवल उपनिरीक्षक रामकृष्ण सिंह और कोतवाली आजमगढ़ प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पाण्डेय और फॉरेंसिक टीम माध्यम से अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महजू निवासी बरईपुर थाना कंधरापुर की निशानदेही पर फारेन्सिक फील्ड यूनिट के सहयोग से बरामद एक प्लास्टिक के पैकेट में मृतक नवजात बच्ची शव बरामद हुआ था , तथा 6 जून को अभियुक्तगण मनोज राम पुत्र केवल राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ हाल पता सीएचसी पवई सरकारी आवास थाना पवई ,रेनू देवी पत्नी मनोज राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर हाल पता सीएचसी पवई सरकारी आवास थाना पवई , सूरज कुमार उर्फ पप्पू पुत्र महजू निवासी ग्राम बरईपुर थाना कंधरापुर ,संगीता पत्नी कमलेश कुमार निवासी बेदपुर लाडघाट थाना रौनापार द्वारा मिलकर तन्त्र-मन्त्र से मनोज राम ने नवजात बच्ची उम्र लगभग 15 दिन को लड़का बनाये जाने हेतु हत्या कर मैनुद्दीनपुर के डीह स्थान के पास झाड़ी में छुपा दिया गया था। इस मामले सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था ।शनिवार को पवई थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ अपनी नवजात लड़की की हत्या में शामिल महिला रेनू देवी पत्नी मनोज राम निवासी गड़ौरा मझौरा थाना जीयनपुर को लग्गूपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।