रविवार, 16 जून 2024

आजमगढ़ :नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार।||Azamgarh:Youth accused of molesting a minor arrested.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी युवक गिरफ्तार।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार गांव से किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने जेल भेज दिया है । 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बीते
 16 जून को पीडिता के परिजन ने कोतवाली फूलपुर में लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि नाबालिग बिटिया के साथ मो0 अली नामक युवक निवासी मुडियार थाना फूलपुर द्वारा  स्कूल आते-जाते समय भद्दे भद्दे कमेन्ट करते हुए जबरदस्ती छेड़खानी किया गया । 
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मो अली पुत्र सुहेल अहमद निवासी मुडियार थाना फूलपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ।
  रविवार को उपनिरीक्षक गौतम कुमार सरोज ने पुलिस बल के साथ वांछित मो0 अली पुत्र सुहेल अहमद निवासी मुडियार थाना फूलपुर को मुडियार से गिरफ्तार कर लिया ।कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने रविवार को  बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया है ।