रविवार, 2 जून 2024

गोण्डा- इटियाथोक पावर हाउस के इनकमिंग फीडर मे खराबी से क्षेत्र की आपूर्ति रही बाधित, गर्मी मे लोग रहे परेशान

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- अधिक लोड पड़ने से इटियाथोक पावर हाउस के इनकमिंग फीडर मे अचानक खराबी आ जाने से क्षेत्र के सभी ग्रामो व बाजारों की बिजली आपूर्ति रविवार की बीती रात करीब दो बजे बंद हो गई। बिजली जाते ही गर्मी मे उपभोक्ता परेशान रहे। रविवार सुबह करीब 11 बजे के आस पास बैकल्पिक व्यवस्था कर सभी फीडर चलाये गए और खराबी को ठीक करने का प्रयास जारी रहा। जेई अजय गुप्ता ने बताया की ओवरलोड के चलते रात मे पावर हॉउस के अंदर मशीन मे तकनीकी खराबी आ गई, जिसे ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने बताया की पावर हाउस से ईस्ट, साउथ, बलरामपुर, खरगुपुर और पेट्रोल पम्प के नाम से कुल पांच फीडर संचालित हैँ। कुल मिलाकर यहाँ लगभग 23 हजार उपभोक्ता लिखा पढ़ी मे मौजूद हैँ। उन्होंने बताया की पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग में बढ़ोतरी हुई है। ओवरलोड की वजह से लोगों को लोवोल्टेज और अघोषित विजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है। 

जेई ने बताया की क्षमता से अधिक लोड होने पर लाइन में खराबी के साथ एबीसी केबल व ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाये भी हो रही हैँ। साथ ही पावर हाउस के उपकरण भी अधिक गर्म हो रहे है। जेई ने बताया की अधिक लोड पड़ने से पावर हाउस का दोनों ट्रांसफर्मर अधिक हीट हो रहा है। बताया की यहाँ दो ट्रांसफर्मर लगे हैँ। दस एमवीए ट्रांसफर्मर की क्षमता 525 एमपीयर है जबकि शाम को इसका लोड 600 एमपीयार के पार हो रहा है। इसी प्रकार 5 एमवीए ट्रांसफर्मर की क्षमता 262 एमपीयर है जबकि शाम को इसका लोड 270 एमपीयार के पार हो रहा है। दोनों ट्रांसफर्मर अत्यधिक हीट हो जाता है जिसे सुरक्षित रखने के लिए विजली कटौती भी करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया की शाम को अधिक लोड बढ़ने से लाइन खराबी, लोवोल्टेज, सिंगल फेसिंग, तार टूटना, जम्पर कटना आदि समस्याये आ रही हैँ।