गुरुवार, 13 जून 2024

गोण्डा- शिकायत मिलने पर तत्काल हटाए गए पीले ईंट, मानक अनुरूप कार्य न कराए जाने पर संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की सुमन द्वारा नगर पालिका कर्नलगंज के मोहल्ला नई बाजार में हो रहे देवी बक्श सिंह मार्केट के निर्माण व बस स्टाप चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण के कार्य में पीले ईट के प्रयोग होने के सम्बन्ध में जांच कराए जाने की शिकायत की गई थी। इसके संबंध में डीएम नेहा शर्मा द्वारा नगर पालिका परिषद करनैलगंज के अधिशासी अधिकारी को जांचकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी ने अवर अभियंता को मौके पर भेजकर जांच कराई जिसमें पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य हेतु मंगाये गए ईट में तृतीय श्रेणी के ईंट पाए जाने पर तत्काल हटा दिया गया। नगर पालिका परिषद में पंजीकृत समस्त ठेकेदारों की एक बैठक बुलाकर मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट किए जाने के निर्देश दिए गए व अवर अभियंता को मानक अनुरूप गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु आदेशित किया गया। अवर अभियंता ने बताया कि बस स्टाफ चुंगी नाका के बगल में हो रहे नाली निर्माण तथा सरयू इंटर कॉलेज रोड के किनारे नाला निर्माण का कार्य एक माह पूर्व से बंद है।