बुधवार, 12 जून 2024

गोण्डा- इटियाथोक पावर हाउस से संचालित सभी फीडरो की विजली आपूर्ति आज दिन मे किस्तों मे रहेगी बाधित, जेई ने दी पूरी जानकारी

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- पावर हॉउस इटियाथोक से ईस्ट, साउथ, बलरामपुर, खरगुपुर और पेट्रोल पम्प के नाम से कुल पांच फीडर संचालित हैँ। कुल मिलाकर यहाँ लगभग 23 हजार उपभोक्ता लिखा पढ़ी मे मौजूद हैँ। जेई अजय गुप्ता ने बताया की पावर हाउस पर 12 जून को दिन मे 11 बजे से शाम 4 बजे के मध्य सभी फीडरो समेत दोनों ट्रांसफर्मर व अन्य मशीनों के टेस्टिंग आदि का कार्य होना है। ऐसी दशा मे इस अवधि मे सभी फीडरो को किस्तों मे बारी बारी से बंद रखा जाएगा और क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कुछ घंटे बाधित रहेगी। उन्होंने बताया की पावर हाउस मे दस एमवीए का एक ट्रांसफर्मर और 5 एमवीए का एक ट्रांसफर्मर लगा है। इसके द्वारा सभी फीडर संचालित होते हैँ। पावर हाउस मे जो कमियां हैँ उनको आज दिन मे दूर किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओ को बेहतर विजली आपूर्ति की जा सके। उनको सभी उपभोक्ताओ से सहयोग की अपील की है।