रविवार, 2 जून 2024

गोण्डा- मतगणना को लेकर डीएम नेहा शर्मा ने किया विद्यालयों का अधिग्रहण

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना को लेकर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने विद्यालयों का अधिग्रहण किया है। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ऐसा किया है। डीएम ने नारायना पब्लिक स्कूल आवास विकास कालोनी, सिटी माण्टेसरी हायर सेकेण्ड्री स्कूल बहराइच रोड तथा श्री गांधी विद्यालय इण्टर कालेज रेलेवे कालोनी एवं जयपुरिया विद्यालय को पीएसी कम्पनी/प्लाटून के ठहरने आदि के प्रयोजन हेतु तत्काल प्रभाव से 3 जून से 6 जून तक की अवधि के लिए अधिग्रहीत किया है। उन्होंने यह आदेश दिया है कि पुलिस अधीक्षक की मांग पर उन्हें तत्काल उपलब्ध करा दिया जाये।