दो टूक, गोण्डा- जिले की इटियाथोक थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को उ0नि0 कौशल किशोर सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक तोमर के साथ वांछित आरोपियों की तलाश में क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दरियापुर हरदोपट्टी गांव निवासी अनिल कुमार दुबे पुत्र शेष नारायण को पंडरी गांव को जाने वाली पारासराय नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि थाने मे बलराम तिवारी आदि चार नफर अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा गिरोह बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक व बुनियादी लाभ हेतु हत्या जैसे जघंय अपराध कारित करते हैं। गिरफ्तार आरोपी को दर्ज मुकदमे के तहत न्यायालय रवाना किया गया है।