गुरुवार, 20 जून 2024

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र मे बीती रात मे आई आंधी पानी से लोगो को भीषण गर्मी से मिली राहत व फसलों को हुआ लाभ, विजली आपूर्ति हुई ध्वस्त

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक क्षेत्र मे बीती रात मे आई आंधी पानी से जहाँ लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिली और फसलों को लाभ हुवा, वहीँ सम्पूर्ण इलाके की विजली आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। रात मे विजली न आने से लोग परेशान रहे और अनेक दिक्क़तो का सामना करना पड़ा। अगले दिन 20 जून को सुबह 11 बजे तक भी क्षेत्र की विजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।

जेई अजय गुप्ता ने बताया की तेज आंधी से पावर हाउस और बेंदुली के बीच स्थित 33 हजार वोल्ट की लाइन खराब हो गई थी जिसे रात मे ही ठीक करा दिया गया था। उन्होंने बताया की इटियाथोक कस्बे मे 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से आपूर्ति बाधित है, इसे कुछ घंटो मे ठीक कराकर दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बहाल कराने का प्रयास जारी है।

जेई ने बताया की पावर हाउस से संचालित सभी फीडर खराब हैँ व अनेक जगह पेंड़/ पोल / तार गिरे हुए हैँ, बनाने मे कर्मचारी लगे हुए हैँ। उन्होंने बताया की देर शाम तक सभी फीडर को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दे की बीते कई दिनों से क्षेत्र मे भीषण गर्मी थी और पारा 45 डिग्री तक पहुँच गया था। हर तरफ लोग गर्मी से बेहाल थे और वह बरसात का इन्तजार कर रहे थे। अचानक बीती रात मे करीब 9.30 बजे आसमान मे घने बादल छा गए और वह गरजने चमकने लगे। कुछ देर मे आंधी पानी का दौर शुरू हो गया और लोगो को गर्मी से राहत मिली। वहीँ तेज आंधी से अनेक जगह पेंड़ व टहनी गिरे और लोगो के छप्पर व टिन सेड भी गिर गए। दूसरी तरफ क्षेत्र मे सूख रही फसलों को बरासत से काफी लाभ हुवा और उनमे हरियाली आने से किसानों मे ख़ुशी देखी गई।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।