दो टूक, गोण्डा- आगामी जुलाई माह मे क्षेत्र मे चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों ने इटियाथोक ब्लाक मुख्यालय मे बैठक आयोजित की और इस बावत रणनीति बनाई। इस अभियान हेतु ब्लॉक स्तर पर हुई इस बैठक मे खंड विकास अधिकारी तथा अन्य सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और तमाम जरुरी बिन्दुओ पर चर्चा हुई एवं कार्ययोजना बनाई गई। अभियान के दौरान आने वाली छोटी बड़ी समस्याओ पर भी विचार विमर्श के साथ मंथन हुआ और सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
यहाँ मौजूद एमओ डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने बताया की वेक्टर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कालाजार आदि की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान क्षेत्र मे संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही इसी दौरान 11 से 31 जुलाई तक घर-घर दस्तक अभियान भी चलाया जाएग। घर-घर दस्तक अभियान के तहत लोगो के घरों तक टीम द्वारा पहुंचकर उन्हें संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ ही बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बीडीओ अभय सिंह ने बताया की अभियान की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग समेत सभी सहयोगी विभागों के साथ बैठक की गई और सभी से विस्तृत जानकारी ली गई। क्षेत्र में कहीं भी जलभराव, नाली जमाव आदि की स्थिति पैदा न होने पाए, इसपर भी चर्चा हुई। इस दौरान बीपीएम एसपी द्विवेदी, एडीओ पंचायत परमात्मादीन, बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी, बीएमसी यूनिसेफ सूर्यकान्त शुक्ला, डब्लूएचओ मानीटर तरुण श्रीवास्तव, सीडीपीओ नीतू रावत, बीसीपीएम दिनेश कुमार, एडीओ एजी मजहर हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।