दो टूक, गोण्डा- कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैय्या को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि शिक्षकों के लंबित समस्याओं की तरफ मंत्री का ध्यान आकर्षित कराकर उनके निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री राजेश सिंह, सतीश कुमार पांडेय, महेंद्र कुमार शुक्ला, अशोक कुमार, मोहम्मद यूनुस, रामेश्वर प्रताप सिंह, कुंवर भगवती सिंह, सुनील कुमार सिंह बाबा, पवन कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, योगेंद्र कुमार तिवारी, राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।