गुरुवार, 27 जून 2024

गोण्डा- शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब पंचायतों की भी की जायेगी ग्रेडिंग- डीएम नेहा शर्मा

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिला पंचायत सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा की शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब पंचायतों की भी ग्रेडिंग की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा इसको लेकर तय गाइडलाइन पर अमल के लिए पंचायती राज विभाग ने भी काम शुरू कर दिया है। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त संबंधित विभागों के डेटा पॉइंट्स की ग्राम पंचायतों द्वारा फीडिंग की जानी है तथा खंड विकास अधिकारी को डेटा फीड करवाने हेतु विकास खंड पर नोडल नामित किया गया। उन्होने कहा कि पीडीआई का मुख्य उद्देशय है कि ग्राम पंचायतों का कार्य प्रदर्शन तथा संबंधित विभागों के प्रयासों का आंकलन, क्रिटिकल गैप का चिह्नीकरण कर कार्ययोजना तैयार करना है, जिससे कि सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने की और ग्राम पंचायत बढ़ सके। ग्राम पंचायतों के आंकलन के अनुसार पूरे देशभर की ग्राम पंचायतों मे स्थान/रैंक प्राप्त किया जाना। रैंक की अनुसार ही ग्राम पंचायत पुरस्कार हेतु पात्र मानी जाएंगी। 

क्रियान्वयन विधिः-
ग्राम पंचायतों द्वारा डेटा पॉइंट के अनुसार पीडीआइ पोर्टल का प्रश्नों के उत्तर भरे जाएंगे। डाटा का सत्यापन संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत खंड विकास अधिकारी द्वारा डेटा का अध्यन कर जांच करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा। समस्त विकास खण्डों से डेटा प्राप्त होने के उपरांत राज्य स्तर को प्रेषित किया जायेगा।

ये नौ एसडीजी गोल के बिन्दु तय करेंगे ग्रेड--
1-गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका
2-स्वस्थ गांव
3-बाल-सुलभ गांव
4-जल पर्याप्त गांव
5-स्वच्छ और हरित गांव
6-आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा
7-सामाजिक रूप से न्यायसंगत एवं सुरक्षित गांव
8-सुशासन
9-महिला हितैषी गांव...