दो टूक, गोण्डा- सभी निर्मित सामुदायिक शौचालयों को चालू हालत में रखा जाए, उसमें नियमित साफ सफाई हो, साथ ही ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को आरआरसी सेंटर पर भेजा जाए इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए। उक्त निर्देश जिला स्वच्छता समिति की बैठक में समिति की अध्यक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सम्बधित अधिकारियों को दिये। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई जाए साथ ही कूड़े को आरआरसी सेंटर भेजा जाए, जहां पर आरआरसी सेंटर सक्रिय नहीं है उसे सक्रिय किया जाए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए लोगों को कूड़ा इधर-उधर ना फेंकने के प्रति जागरूक किया जाए। सामुदायिक शौचालय को पूरी तरह से चालू रखा जाए उसमें कोई भी टूट फूट हो तो उसे सही करा लिया जाए। कहा की किसी भी सामुदायिक शौचालय पर ताला लटकता ना मिले अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष बल दिया जाए, ताकि गर्मी के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों से आम जनमानस को सुरक्षित रखा जा सके और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति अभियान चलाकर जागरूक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीणों को जागरूक किया जाए की कूड़े का प्रबंधन जैसे गीला और सूखा कूड़े का निस्तारण अलग, गांव की साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ रखी जाए। बैठक का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा किया गया। बैठक में सीडीओ एम0अरून्मौली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर, डीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।