दो टूक, गोण्डा- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को गोण्डा मे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एनआईसी सभागार में देखा गया। इसके बाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी विद्द्यार्थियों को मेडल, प्रसस्ति पत्र व टैबलेट वितरित किया। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में मेहनत से पढ़ाई करने और अपने लक्ष्य को पूर्ण करने एवं परिवार व देश का विकास करने को लेकर संदेश दिया। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा की वह आगे की पढ़ाई पूरी मेहनत और लगन से करें एवं प्रदेश व देश की सच्चे मन से आगे चलकर सेवा करें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने का एकमात्र मंत्र है मेहनत और बिना मेहनत के कोई भी सफलता नहीं पाई जा सकती है। इसलिए सभी बच्चे मेहनत से कभी भी पीछे ना हटें।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद स्तर पर हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 25 छात्र-छात्राओं को मेडल, चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा हाई स्कूल की प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार, इसमीत कौर को सम्मानित किया गया। इसके अलावा इंटरमीडिएट की सना खातून, शिवाकांत पांडे, बुशरा जबी, स्मृति शुक्ला, अनुकृति श्रीवास्तव, शशि वर्मा, शिव दर्शन तिवारी, अजीत कुमार, मानस पांडे, प्रमोद मौर्या सुमन यादव को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।