गुरुवार, 6 जून 2024

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक परिसर के राजकीय बीज गोदाम में धान व उर्द के बीज अनुदान पर उपलब्ध

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- ब्लाक परिसर इटियाथोक मे स्थित राजकीय बीज गोदाम में खरीफ सीजन के लिए धान और उर्द के उत्तम प्रजाति के बीज इन दिनों अनुदान पर उपलब्ध हैँ। क्षेत्र के किसान भाई पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इन्हे खरीद सकते हैँ। गोदाम प्रभारी मजहर हुसैन ने बताया की यहां पर पंजीकृत किसानों को 30 से 50 प्रतिशत अनुदान पर दोनों बीज नियमानुसार मिलेगा। उन्होंने बताया की उर्द का बीज पीयू 08 प्रति किलोग्राम करीब 138 रूपये मे है। धान की प्रजातियों में शंकर धान यूएस 382, सरजू 52, एनडीआर 2065, सीओ 51 मौजूद है। साथ ही जल भराव क्षेत्र में अधिक उत्पादन देने वाला धान एनडीआर 9930111 भी उपलब्ध है। गोदाम प्रभारी ने बताया की उपरोक्त सभी धान बीज प्रति किलोग्राम करीब 44 रूपये मे मिलेंगे। उन्होंने बताया की गोदाम पर शंकर धान 6444 गोल्ड का बीज भी जल्द आने की उम्मीद है, जिसकी मांग लगातार की जा रही है।