शुक्रवार, 14 जून 2024

लखनऊ :DCM की चपेट में आए साईकिल सवार बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना मे मौत।|Lucknow:An elderly cyclist died in a road accident after being hit by a DCM.||

शेयर करें:
लखनऊ :
DCM की चपेट में आए साईकिल सवार बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना मे मौत।
दो टूक : कृष्णनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार दोपहर कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम चालक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार कर भागने का प्रयास करने लगा । राहगीरों ने डीसीएम सहित चालक को पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कृष्णा नगर पुलिस ने डीसीएम सहित चालक को हिरासत में लेकर घायल बुजुर्ग की गंभीर हालत देख इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया, जहाँ जांच के बाद चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाः
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन के नीचे शुक्रवार दोपहर कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । टक्कर मार कर भाग रहे डीसीएम चालक को लोगों ने पकड़ कर मामले की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चालक को डीसीएम समेत कस्टडी में लेकर घायल को उपचार के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुचाया जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । कृष्णानगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक हरिकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 65 वर्षीय कल्लू चौरसिया निवासी ग्राम रसूलपुर भटगांव बंथरा के रूप में हुई है । मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक चूने का कारोबार करता था और पान की दुकानों में चूना सप्लाई का काम करता था । शुक्रवार सुबह कल्लू दुकानों पर चूना देने साइकिल से निकले और कृष्णानगर मैट्रो स्टेशन के नीचे डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गई । मृतक के परिवार में पत्नी कृष्णा, दो बेटे अजीत व संतोष समेत एक अविवाहित बेटी ज्योती है । पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस की पूछताछ में डीसीएम चालक ने अपना परिचय बरता सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी पानीपत के रूप में दिया ।