गौतमबुद्धनगर:
नोएडा के गॉव की बिटिया सोनी ने फैशन शो में नाम किया रोशन,मिल रही बधाईयां।।
दो टूक : गौतमबुद्धनगर के नोएडा में आयोजित फैशन एवं डिजाइनर शो के कार्यक्रम में ग्राम बख्तावरपुर सेक्टर 127 नोएडा के जाने-माने सम्मानित स्वर्गीय पीरू सिंह सरपंच की पड़पौत्री एवं स्व राजे सिंह सरपंच की पोत्री और दो टूक मीडिया के सह सम्पादक देव गुर्जर की पुत्री सोनी धामा ने" फैशन फ्यूजन रनवे मॉडलिंग" फैशन शो और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें फैशन डिजाइनरो, मेकअप कलाकारों, और उद्यमियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं प्रतिभाशाली हस्तियों ने हिस्सा लिया, नोएडा की बिटिया सोनी धामा ने भी इस आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस आयोजन के माध्यम से न केवल इन महिला हस्तियों को सम्मानित किया गया बलिक इससे अपने जीवन की महानता हासिल करने की चाहत रखने वाली युवा महिलाओं का मनोबल भी बढ़ा, समारोह में एक ग्लैमरस रेम्प वॉक का भी आयोजन किया गया जहां महिलाओं ने अपनी सुंदरता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया, इस आयोजन कार्यक्रम में सोनी धामा को" फैशन शो मॉडलिंग" में पुरस्कार जीतने पर ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर बिटिया को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने गांव की बेटी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।।