गोण्डा :
गांवों में बने पंचायत भवनों व सचिवालयों में आए दिन लटके रहते हैं ताले।।
दो टूक : गोंडा जनपद के रुपईडीह ब्लाक क्षेत्र में लाखों रूपए खर्च कर गांवों को विकास की गति देने के लिए शासन व प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण कराया कि गांवों की सरकार चलाया जाएं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा गांवों में बने पंचायत भवनों, सचिवालयों में आए दिन ताले लटके रहते हैं ऐसे गांवों में विकास की रूपरेखा कैसे तैयार कर विकास को गति दी जा सकती है ।
विस्तार:
मामला विकासखंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत भटपी से जुड़ा हुआ है जहां पर बना ग्राम सचिवालय, पंचायत भवन पर ताले लटक रहे हैं। शासन प्रशासन के द्वारा गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पंचायत भवनों सचिवालयो बैठ कर गांवों में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर कार्यों का क्रियान्वयन किया जाए ।लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समय से पंचायत भवनों व सचिवालय पर न बैठ कर ब्लाक मुख्यालय से ही ग्राम पंचायतों में विकास को पंख लगा रहे हैं।ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने बताया कि को जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के लिए ब्लाक मुख्यालय का गणेश परिक्रमा करना पड़ता है आए दिन पंचायत भवनों, सचिवालय पर ताला जड़ा रहता है।इस सम्बन्ध में ग्राम विकास अधिकारी गरिमा यादव ने कहा कि अभी पंचायत सहायक से बात कर रही हूं।खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने बताया कि सभी सचिवों का रोस्टर बना हुआ है तथा रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतों में तैनात रहने का निदेश दिया गया है लेकिन पंचायत भवनों व सचिवालय रोस्टर के अनुसार न उपस्थित होने पर जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।