गुरुवार, 13 जून 2024

गोण्डा : जिले में ट्रांसफार्मर की भारी कमी, धानेपुर में डम्प, विभाग उदासीन।||Gonda: There is huge shortage of transformers in the district, dumped in Dhanepur, department indifferent.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
जिले में ट्रांसफार्मर की भारी कमी, धानेपुर में डम्प, विभाग उदासीन।
प्रदीप शुक्ला।
दो टूक: इस भीषण गर्मी में बिजली संजीवनी साबित हो रही, ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर जलने और बदलने की घटनाएं भी स्वाभाविक रूप से बढ़ गयी है। जिले में ट्रांसफार्मर की बढ़ती मांग की वजह से विभाग में ट्रांसफार्मरों की भारी कमी देखने को मिल रही है। वहीं नगर पंचायत धानेपुर में स्थित 33 केवीए विधुत स्टेशन पर करीब आधा दर्जन ट्रांसफार्मर डम्प पड़ा है। हालांकि इनमे से अधिकतर ट्रांसफार्मर जले हुए हैं लेकिन समय से इन्हें मुख्यालय भेजना सुनिश्चित किया जाता तो रिपयेयर के बाद खपत  पूरी होने में समस्या नही होती लेकिन जिम्मेदारों की उदासीन  कार्यशैली के चलते ट्रांसफार्मर की समस्या बनी रहती है।