गोण्डा :
सोहिला झील में लगी भीषण आग, काबू करने में अग्निशमन दल व ग्रामीण जुटे।।
दो टूक : गोंडा उतरौला मार्ग पर ग्राम पंचायत विश्वभरपुर, जोतिया, बेलहरी, पूरे सब सुख सोहिलि सहित कई गाँवों के बीच विशाल आयाम लिए सोहिला झील में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। कुछ ही क्षणों में आग की लपटें इतनी तेज उठने लगी की सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को तेज आंच सहन करना मुश्किल हो गया था, प्रचण्ड गर्मी में भीषण आग ने पास के गाँव जोतिया के किसानो की धड़कने बढ़ा दीं, अग्निशमन दल को सूचना देने के बाद लोग अपने घरों से निकल कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे हैं।
बता दें सैकड़ों बीघे का ये झील पूरी तरह घासफूस से पड़ा पड़ा है। तेज धुप और गर्मी के चलते हरी घास भी आग पा कर जलने लगी, गनीमत रहा की लोगों की सक्रियता ने आग की लपटें गाँव तक नही पहुंचने दी।