गोण्डा:
घर मे घुसकर महिला से मारपीट व निर्वस्त्र करने वालों पर नही हुई कार्रवाई।
पुलिसिया से आहत पीडिता कप्तान एसपी व डीआईजी से की शिकायत।
दो टूक : गोंडा जनपद के धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली युवती ने सात जून को थाने पर शिकायती पत्र दे कर बताया की सुबह दस बजे के करीब उसके गाँव के बाबूराम, राजनारायन, नीरज, पंकज, पेशकार, बेबी, मीरा देवी और दो अन्य कुल मिला कर नौ लोग एकराय हो कर घर में घुस आये और लाठी डंडे व हंसिए से मारने पीटने लगे इस दौरान पीड़िता के कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया गया। तथा घर में रखा नगदी छीन लिए शोर मचाने पर जब गाँव के लोगों को आते देखा तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े गए। इस घटना में पीड़िता चोटिल भी हुयी थी।
पीड़िता की शिकायत पर थाना स्तर से कोई सुनवाई तो नही हुयी अलबत्ता थाना अध्यक्ष ने उसे गाली दे कर भगा दिया।
जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक व डीआईजी को पत्र भेज कर की है।
सवाल ये उठता है की दिन में दस बजे करीब नौ लोग पीड़िता के घर अकारण क्यों आ धमके इसकी क्या वजह थी, धानेपुर पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल क्यों नही की, थाने से भगाए जाने का आरोप क्यों लग इसकी जबाव देही तय हो पाती उससे पूर्व थाने पर तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ल का कौड़िया ट्रान्सफर हो गया उनके बाद सुनील सिंह को थाने की कमान सौंपी गयी।
सुनील सिंह ने बताया है कि प्रकरण मेरे संज्ञान में नही है। उच्चाधिकारियों को सौंपा गया आरोप पत्र प्राप्त होने के बाद जांच कराई जायेगी। उसके बाद ही कोई कार्यवाही तय की जा सकती है।