गुरुवार, 13 जून 2024

गोण्डा :मीडिया से दूरी बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश का नही दिखा रहा असर।||Gonda:The instructions for strict action against those who keep distance from the media are not showing any effect.||

शेयर करें:
गोण्डा :
मीडिया से दूरी बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश का नही दिखा रहा असर।।
प्रदीप शुक्ला।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ ने मीडिया से दूरी बनाने वाले पुलिस कर्मियों व पुलिस अधीक्षकों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया था ताकि समाचार संकलन में असुविधा न हो लेकिन जनपद के थाना धानेपुर में तैनात रहे थाना प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ल का कौड़िया ट्रान्सफर के बाद नवागत थाना प्रभारी सुनील सिंह ने भी ढर्रे पर चल रही ब्यवस्था में कोई सुधार नही किया, पुलिस और मीडिया के बीच सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर रहे इसके लिए पुलिस मीडिया सेल बनाया गया था लेकिन श्री शुक्ल के कार्यकाल में मीडिया सेल का संचालन पूरी तरह बन्द ही रहा  है। थाने पर होने वाली कार्यवाही तथा विभिन्न मामलों से जुड़े प्रेस रिलीज जारी करके मीडिया संस्थानो तक सूचनाएं भेजी जाती थीं। लेकिन धानेपुर में आलम ये था की पूछने पर भी जानकारी  नही मिल पाती थी। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय योगी आदित्य नाथ ने अपने एक बयान में मीडिया से दूरी बनाने वाले थाना प्रभारी और अधीक्षकों पर कार्यवाही का निर्देश जारी किया था, लेकिन उनके निर्देशों पर अमल होता नही दिख रहा है। जिसको लेकर स्थानीय पत्रकारों में इस बात की गुसबुसाहट है की खबर संकलन के लिए थाने चक्कर काटने से शायद ही निजात मिल सके। ट्रांसफर और तैनाती के बीच घटी एक सनसनी खेज वारदात से जुड़ी  जानकारी भी समय पर समाचार पत्रों को नही मिल पाई जबकि इतनी बड़ी घटना के बारे में ब्रीफ किया जाना बेहद जरुरी था, इसलिए क्योंकि नृशंस हत्या जैसी घटना घटित होने के बाद तरह तरह की अटकलों और व्याप्त सन्नाटे को सामान्य बनाने में खबरें महत्व पूर्ण भूमिका अदा करती है।