हरदोई :
जेष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन,श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद।
दो टूक: जेठ माह के आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की तरफ से प्रहलाद कुंड श्रवण देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद लेने पहुंचे। इस दौरान भंडारे का शुभारंभ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लीला पाठक, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष सुनील शुक्ला, समिति उपाध्यक्ष राम प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष डॉ. अनुज गुप्ता, महिला विंग की जिलाध्यक्ष सरोज श्रीवास्तव, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सरोज सिंघल, जिला उपाध्यक्ष इन्दू बाला शुक्ला, के साथ डॉ. रजनीश कुमार, अनुज मंडी आदि सभी लोगो ने मिलकर भंडारे का आयोजन किया। सर्व प्रथम सभी द्वारा बाला जी महाराज का पूजन अर्चन कर भण्डारे का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. अनुज गुप्ता द्वारा श्रवण देवी मंदिर के पुजारी रामविलास सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर शंख,पटका एवं रुद्राक्ष माला भेंट की। साथ ही प्रसाद के साथ श्रद्धालुओं को धार्मिक पुस्तकें वितरित की। इस मौके पर देर शाम तक चले भण्डारे में भक्तों ने प्रसाद पाया।