लखनऊ :
समस्याओं से ग्रस्त नाराज कॉलोनीवासी पहुंचे पार्षद कार्यालय।
पार्षद से वार्ता कर सौंपा समस्याओं का सूची पत्र।
दो टूक :लखनऊ आशियाना क्षेत्र औरंगाबाद के राजा बिजली पासी वार्ड - प्रथम अंतर्गत बिजनौर रोड पर स्थित हिमालयन सिटी कॉलोनी में रहने वाले आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने हिमालयन सोसाइटी के अध्यक्ष एलसी शुक्ला के नेतृत्व में जल निकासी, बिजली के लो वोल्टेज व नाली सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर स्थानीय पार्षद प्रमोद यादव के कार्यालय पहुंचे । लोगों के गुस्से को देख स्थानीय पार्षद ने उनकी समस्याओं को सुन लोगों द्वारा ज्ञापित पत्र लेकर पार्षद प्रमोद यादव ने कॉलोनी वासियों को शीघ्र ही जल निकासी की समस्या के निस्तारण हेतु कॉलोनी में सीवेज डलवाने का आश्वासन दिया और यह भी आश्वासन किया कि विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर बिजली के लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने हेतु विद्युत भार बढ़वाकर वर्तमान के स्थान पर दूसरा बड़ा ट्रांसफर रखवाया जाएगा लेकिन इस विधा में थोड़ा वक्त लग सकता है । इस मौके पर हिमालयन सिटी सोसाइटी के अध्यक्ष एलसी शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, रविकांत मिश्रा, रवि चौहान, अजय प्रताप सिंह, जीएन चतुर्वेदी, यूएन सिंह, एके सिंह, अनिल गुप्ता समेत सैकड़ों कॉलोनीवासी मौजूद रहे ।