रविवार, 16 जून 2024

लखनऊ :सैल्यून मे थूक लगाकर कर रहा मसाज,बारबर हुआ गिरफ्तार।||Lucknow: Barber arrested for spitting on massage in salon.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सैल्यून मे थूक लगाकर कर रहा मसाज,बारबर हुआ गिरफ्तार।
◆CCTV वीडियो सामने आने पर पुलिस ने लिया एक्शन।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित एक सैल्यून के बारबर ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज करने लगा बार-बार अपने हाथ पर थूंकते और फिर चेहरे पर मसाज कर रहा था। यह पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और शनिवार रात वीडियो सोशल मीडिया पर वायर होने लगा। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर ग्राहक ने विरोध किया तो बारबर ने धमकी दे डाली। इसके बाद पीडित ग्राहक ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी पहुचकर बारबर के खिलाप तहरीर दी और पुलिस एक्शन मे आयी । मसाज संचालक को हिरासत मे ले लिया।
विस्तार:
कोरोना काल में फल, सब्जी, तंदूर आदि में थूक के इस्तेमाल की घटनाएं सुर्खियों में रहीं थीं. सैलून के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में भी एक सैलून मालिक ने फेस मसाज कराने आए युवक के चेहरे पर थूक से मसाज किया। सैलून मे लगे सीसीटीवी फुटेज ने उसकी पोल खोल दी सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
बताते चले कि पीड़ित ग्राहक पंडित आशीष कुमार उन्नाव जिले के कटियान के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह थाना सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ पृथ्वीपुरम में एक कैंटीन में काम करते हैं। बीते 
 11 जून मंगलवार को वही पास ही मो जैद का सैलून है वह जैद के यहां दाढ़ी बनवाने गए थे। दाढ़ी बनवाने के दौरान उन्होंने जैद से चेहरे पर मसाज करने को कहा।
 सैलून मालिक जैद ने चेहरे पर क्रीम लगाई और मसाज करने लगे। इस दौरान जैद बार-बार अपने हाथ पर थूंकते और फिर चेहरे पर मसाज करते। यह पूरा वाक्या दुकान में लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गया। शनिवार रात वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। प्रसारित वीडियो देखकर आशीष ने विरोध किया तो जैद ने धमकी दी। इसके बाद आशीष ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में जैद के खिलाप तहरीर दी। 
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सीसीटीवी वीडियो----