लखनऊ :
जेष्ठ माह की पूर्णिमा पर जगह जगह आयोजित हुआ भण्डारा।।।
दो टूक : केंसर फ्री इंडिया मिशन की निरंतर मुहीम चला कर महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करनें व स्त्रियों और युवतियों को स्वावलंबी बनाने वाली सामाजिक संस्था स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन ने जेष्ठ माह के अंतिम दिन पूर्णिमा के पावन अवसर पर आशियाना के एलडीए कॉलोनी स्थित जोनल पार्क में सुंदर काण्ड पाठ के उपरांत भगवान हनुमान का पूजन अर्चन कर भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया । इस मौके पर संस्था की संस्थापिका सुमेधा त्रिवेदी "नीलू", उपाध्यक्ष शशि पाण्डेय, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, संगीता यादव, अंजू यादव, श्रुति अवस्थी, सुधा, रश्मि वर्मा, संरक्षिका रचना चतुर्वेदी समेत संस्था के तमाम कार्यकर्ताओं ने भंडारे भाग लेकर तन मन धन से सहयोग करते हुए भंडारे में श्रमदान कर भंडारे को सफल बनाया । भंडारे में स्थानीय लोगों समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगों व हजारों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
■ लखनऊ के तेलीबाग शनिवार मन्दिर चौराहे पर शनिवार को जेष्ठ मास की पूर्मिणा पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे हनुमान भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर भण्डारे का शुभारम्भ किया। दोपहर से शाम तक प्रभु की हरि ईच्छा से श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
सेवादारों का रहा सहयोग।